Morena High Voltage Drama: मजदूरी के रुपए नहीं मिले तो टंकी पर चढ़ा शख्स, VIDEO में देखें पुलिस ने कैसे उतारा नीचे
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। जिले के रामपुर थाना इलाके के रामपुर कस्बे में गैतन गली के पास स्थित निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़े मजदूर ने आधे घंटे जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया. दरअसल मुरैना के रामपुर कलां निवासी विनोद कुशवाह कस्बे में निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ गया और मरने की धमकी देने लगा. सूचना मिलते ही रामपुर थाना प्रभारी पवन भदौरिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और टंकी पर चढ़ने लगे, इस पर मजदूर ने कूदने की धमकी दी. थाना प्रभारी ने पूछा तो मजदूर ने बताया कि "एक ठेकेदार है, उस पर मेरी मजदूरी के 500 रुपए और उसके साथी मजदूर के करीब 25 हजार रुपए बकाया हैं और वो हमें हमारे पैसे दे नहीं रहा है." इसके बाद थाना प्रभारी ने मजदूर को आश्वासन दिया कि वह उसके रुपए दिलवाएंगे, फिर मजदूर उतरकर नीचे आया. मामले पर थाना प्रभारी पवन भदौरिया का कहना है कि "मजदूर के दावे की सत्यता की जांच की जा रही है." फिलहाल पानी की टंकी पर चढ़े मजदूर का हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.