Mission MP 2023 Saal Chunavi Hai: विधानसभा अध्यक्ष के बयान पर नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज, कहा- मैं उनकी निष्पक्षता का सम्मान करता हूं - Mission MP 2023 Saal Chunavi hai
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा कांग्रेस को हिंदू विचारधारा के खिलाफ बताए जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने पलटवार किया है. (Mission MP 2023 Saal Chunavi hai) नेता प्रतिपक्ष ने अध्यक्ष के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि, मैं विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और उनकी निष्पक्षता को धन्यवाद देता हूं कि, कम से कम मध्यप्रदेश की विधानसभा में ऐसे विधानसभा अध्यक्ष मिले हैं जो गरिमा के विपरीत एक पार्टी विशेष के लिए आभान किया है. मैं उनका सम्मान करता हूं और प्रणाम करता हूं कि वह इस तरह के विचार फैलाते रहें. मध्य प्रदेश की जनता अध्यक्ष की खूब प्रशंसा करेंगी. गौरतलब है कि, हाल ही में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा था कि कांग्रेस को अखंड भारत बनाने के बारे में विचार करना चाहिए और भाजपा का साथ देना चाहिए. उन्होंने महात्मा गांधी को बीजेपी का बताते हुए कहा था कि कांग्रेस ने नकली गांधी को लेकर बढ़ रही है. इसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने तंज कसते हुए यह बयान दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST