मंत्री सिसोदिया ने भारत जोड़ो यात्रा को बताया सर्कस, बोले- राहुल गांधी बुद्धिहीन, सिंधिया पर दिया बयान निंदनीय - महेंद्र सिंह सिसोदिया ने राहुल गांधी निशाना साधा
🎬 Watch Now: Feature Video
गुना। ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी और मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्हें बुद्धिहीन बताया है. पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि(rahul gandhi brainless said minister sisodia), "राहुल गांधी ने कांग्रेस को खत्म कर दिया है. कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी की नहीं बल्कि एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है. राहुल गांधी बुद्धिमता की बात नहीं करते." उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर जो बयान दिया वो निंदनीय है. ज्योतिरादित्य सिंधिया बंगला गाड़ी मंत्रीपद नहीं बल्कि सम्मान चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी में सम्मान नहीं मिल रहा था इसलिए पार्टी को तिलांजलि दे दी." मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने राहुल गांधी की तुलना सर्कस के जानवर से करते हुए कहा कि, "जैसे सर्कस के जानवरों को देखने के लिए लोग इकट्ठा होते हैं. ठीक वैसे ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को देखने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से खत्म हो चुकी है."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST