मंडला SP ने पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च, पुलिसिंग से संबंधित समस्याएं जानी - मंडला पुलिस ने किया पैदल मार्च
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18444953-thumbnail-16x9-inddd.jpg)
मंडला। मध्यप्रदेश पुलिस लगातार अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चला रही है. ऐसे में मंडला में भी पुलिस बल ने एक साथ मिलकर गश्त कर अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई है. शनिवार की शाम पुलिस अधीक्षक द्वारा गश्त के दौरान मंडला शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में पैदल मार्च कर लोगों से रूबरू हुए. साथ ही पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्याओं की जानकारी भी प्राप्त की. उक्त पैदल गश्त का प्रारंभ कोतवाली से किया गया था. मध्यप्रदेश के जोनल एडीजी, आईजी, पुलिस कमिश्नर, डीआईजी, एसपी, डीसीपी, एडीशनल एसपी ने इस गश्त में अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई. गश्त के दौरान क्षेत्र की पुलिसिंग से संबंधित सामान्य समस्याओं की जानकारी ली गई.