मंडला में 4500 रुपए की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, जमीन का नक्शा देने की एवज में ले रहा था घूस - मंडला पटवारी 4500 की रिश्वत लेते गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने पटवारी को 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है. दरअसल जिले के नैनपुर तहसील क्षेत्र धौहनी निवासी देव सिंह उइके ने जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि सूरजपुर में स्थित जमीन का नक्शा देने के एवज में पटवारी विकास सिंह ठाकुर द्वारा 5 हजार की मांग की जा रही है. जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने मामले का सत्यापन कराने के उपरांत बुधवार को एक टीम मंडला स्थित नैनपुर तहसील के पेटेगांव पहुंची. यहां जैसे ही शिकायतकर्ता देव सिंह उईके से 4500 रुपए पटवारी ने रिश्वत ली, तभी लोकायुक्त की टीम ने पटवारी विकास ठाकुर को रंगे हाथ दबोच लिया. पकड़े गए पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर लिया है.