Mandla News:केंद्रीय इस्पात मंत्री कुलस्ते ने किया युवा मूर्तिकारों के शिविर का शुभारंभ - युवा मूर्तिकारों का शिविर
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06-07-2023/640-480-18926441-thumbnail-16x9-mn-aspera.jpg)
मंडला। रज़ा फाउंडेशन दिल्ली द्वारा मंडला में युवा मूर्तिकारों का शिविर का शुभारंभ हुआ. इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रसिद्ध युवा मूर्तिकार शिरकत कर रहे हैं. इसका शुभारंभ मंडला सांसद व केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने किया. इस मौके पर मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने युवा मूर्तिकारों से बातचीत कर इस कला की गहराई से जानकारी ली. शिविर में मूर्तिकार धरम नेताम (बस्तर), जयपाल सिंह टेकाम (अमरकंटक), उमेश कुमार नेताम (खैरागढ़), दिनु घाटा (महाराष्ट्र), सब्बवरपु पी. एस. राव (आंध्र प्रदेश), दीपिका गौतम (दिल्ली), अशोक ब्रह्मा (असम), जितेंद्र साहू (रायपुर), करुणा सिदार (रायगढ़), रामेश्वर प्रजापति (चित्रकूट) से उपस्थित रहे. शिविर में जयदत्त झा, अनुराग चौरसिया, शिविर के संयोजक योगेन्द्र त्रिपाठी, आशीष कछवाहा, मनोज द्विवेदी , दीपमणी खैरवार सहित अनेक कलाप्रेमी उपस्थित रहे. योगेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि यह शिविर 12 जुलाई तक चलेगा.