Kanha Tiger Reserve: तीन शावकों के साथ नजर आई बाघिन डीजे, पर्यटकों को लुभा रही अटखेलियां - mp hindi news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18675571-thumbnail-16x9-imgcollage.jpg)
मंडला। इन दिनों विश्व प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क गुलजार है. कान्हा नेशनल पार्क के मुक्की जोन से बाघिन डीजे (टी-27) और उसके तीन शावकों का अठखेलियां खेलने का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो शनिवार शाम का बताया जा रहा है. वीडियो में एक शावक अन्य दो शावकों को खेलने के लिए छेड़ता दिखाई दे रहा है. वहीं वीडियो में बाघ फेमिली पूरी तरह से कीचड़ से लथपथ है. शवकों की अठखेलियों के इस खूबसूरत नजारे को वहां पर मौजूद टूरिस्ट्स ने अपने कैमरों में कैद कर लिया है. पर्यटकों द्वारा बनाया गया वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बाघिन नीलम और बाघिन नैना के बाद बाघिन डीजे सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है.