मंडला में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, व्यक्ति की मौके पर मौत - MP News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18656654-thumbnail-16x9-j.jpg)
मंडला। नेशनल हाइवे 30 के टिकारिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सहजनी ग्राम में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक में सवार एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद से ही गुस्साएं स्थानीय लोगों ने नेशनल हाइवे 30 को पूरी तरह से जाम कर दिया है. हाइवे पर 2 घंटे तक जाम लगे होने के कारण यातायात बाधिक हो गया. इस जाम के कारण हाइवे के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. इस हादसे व हाइवे जाम की जानकारी लगने पर टिकारिया थाना की पुलिस और एडिशनल एसपी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने व जाम खुलवाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंची है और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दे रही है.