MP Election 2023: कांग्रेस टिकट वितरण में ना मेरी चलेगी ना कमलनाथ की... सुनिए नेता प्रतिपक्ष की दो टूक - एमपी चुनाव 2023 में कांग्रेस टिकट वितरण
🎬 Watch Now: Feature Video
उमरिया। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. गोविंद सिंह एक दिवसीय दौरे पर उमरिया पहुंचे, जहां उन्होंने जिले की दोनों विधानसभाओं (मानपुर एवं बांधवगढ़) के कांग्रेस के ब्लाक, मंडलम, सेक्टर व बूथ लेवल सहित कई कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक लेकर आगामी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई. इसके साथ ही उमरिया जिले की दोनों विधानसभा से उम्मीदवारी पेश करने वाले संभावित उम्मीदवारों की जमकर क्लास भी लगाई. वहीं मीडिया से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि "पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तय किया है कि विधानसभा वार आए नामों का सर्वे कराया जाएगा, जिनका नाम सर्वे में जनता के बीच से आएगा, उसी को आगामी चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाएगा. वहीं टिकट के वितरण में ना मेरी चलेगी ना कमलनाथ जी की चलेगी."