कांग्रेस विधायक बीजेपी पर आरोप, 50-50 करोड़ में विधायक खरीदकर गिराई सरकार - कांग्रेस विधायक का बीजेपी पर आरोप
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18137103-thumbnail-16x9-lunal.jpg)
शाजापुर। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी शुक्रवार को शाजापुर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाए. कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी की सरकार लोकतंत्र में विश्वास नहीं करती है. लोकतंत्र की हत्या लगातार भाजपा की सरकार कर रही है. 2018 में जनता ने जनादेश कांग्रेस को दिया था, लेकिन 50-50 करोड़ रुपए देकर विधायकों को खरीदकर कांग्रेस की सरकार गिराकर जनता के जनादेश का अपमान किया है. किसान बेहाल हैं. प्रदेश की सरकार लगातार कर्ज ले रही है और इसका बोझ जनता पर आ रहा है. कुणाल चौधरी ने कहा कि अडाणी को बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लेाकतंत्र का गला घोटा है. अडाणी पर सवाल पूछने से राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करा दी गई. कांग्रेस विधायक ने कहा कि अडाणी की सेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ रुपए कहां से आए, ये काला धन किसका है. चौधरी ने आरोप लगाया कि अडाणी के घोटाले पर राहुल गांधी के भाषण के ठीक 9 दिन बाद मानहानि का मामला शुरू हुआ. उसके बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई. कांग्रेस विधायक ने कहा कि मानहानि के मामले में अधिकतम सजा दो साल की है, जो किसी को नहीं हुई.
कुणाल चौधरी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने केवल विकास की राजनीति की. आज देश में जो भी बड़े-बड़े उद्योग, इंस्टिट्यूट, एम्स अस्पताल, आईआईटी, आईआईएम जैसे कई संस्थान कांग्रेस की देन है. भाजपा ने 2014 के बाद केवल देश में नफरत की राजनीति फैलाकर धर्म को राजनीति का हिस्सा बना लिया है.