खरगोन के अंजनगांव पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल, टैंकर धमाके के पीड़ितों के परिजन से की मुलाकात
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल रविवार को अंजनगांव पहुंचे. यहां उन्होंने 26 अक्टूबर को हुए टैंकर धमाके के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. खरगोन के प्रभारी मंत्री कमल पटेल परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि अब गांव की जिम्मेदारी मेरी है. मैं स्वयं गांव की व्यवस्थाओं और सुविधाओं पर नजर रखूंगा. अभी तात्कालिक रूप से गांव में आधारभूत आवश्यकताएं जैसे कपड़े, भोजन पानी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी. कृषि मंत्री ने कहा कि सभी को पक्के मकान दिए जाने की बात कही. साथ ही कृषि मंत्री ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST