खरगोन के सब रजिस्ट्रार अधिकारी ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस - इंदौर में सब रजिस्ट्रार ऑफिसर ने की आत्महत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। खरगोन के सब रजिस्ट्रार अधिकारी ने इंदौर में अपने घर पर आत्महत्या कर ली. इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले राहुल सिंह ने अपने ही फ्लैट में आत्महत्या कर ली. घटना के समय सब रजिस्ट्रार अपने ऊपर वाले कमरे में मौजूद थे, वहीं परिवार के अन्य सदस्य घर के नीचे मौजूद थे. परिजनों को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली वे तुरंत पुलिस को इसके बारे में सूचना दिए. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर मौजूद बंदूक को जब्त कर लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेज दिया है. फिलहाल जिस अधिकारी ने आत्महत्या की वह खरगोन में पदस्थ है और इंदौर में अपने परिवार से मुलाकात करने के लिए आए हुए थे. उन्होंने इस तरह का कदम क्यों उठाया इसकी तफ्तीश करने में भी पुलिस जुटी हुई है. वहीं पुलिस परिजनों के बयान भी ले रही है.