Bharat Jodo Yatra MP: आदिवासी संस्कृति से रूबरू होंगे राहुल गांधी, मांदल की थाप पर होगा स्वागत
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। मध्यप्रदेश मे 20 नवंबर से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) बुरहानपुर में प्रवेश करेगी. यह यात्रा 24 से 26 नवंबर तक खरगोन में रहेगी. यात्रा को लेकर कांग्रेस (Congress) और सहयोगी संगठन तैयारी में जुटे हैं. यात्रा को लेकर युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भालसे ने बताया कि, भारत जोड़ो यात्रा कन्या कुमारी से प्रारम्भ हुई हैं और कश्मीर मे खत्म होगी. यात्रा जिले मे तीन दिन रहेगी. इस यात्रा में निमाड़ और आदिवासी परम्परा से राहुल गांधी को परिचत करवाया जाएगा. प्रशांत ने बताया कि, निमाड़ कि परम्परा हैं कि मांगलिक कार्यक्रमों मे पीले चावल देकर निमंत्रण दिया जाता है. इसलिए भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए घर-घर पीले चावल देकर आमंत्रित किया जाएगा. उनका कहना है कि, राहुल गांधी को निमाड़ की संस्कृति से परिचित कराने के लिए ढोल एवं मांदल की थाप पर निमाड़ी गीत एवं नृत्य किया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST