ETV Bharat / state

छतरपुर के 'बंटी-बबली' : लग्जरी कार में सवारी, एक जेब में पिस्टल दूसरी में नोटों की गड्डियां - CHHATARPUR BUNTY BABLI

छतरपुर में 'बंटी-बबली' ने ऐसा जाल बिछाया कि व्यापारियों के साथ ही नेता और पुलिसकर्मी भी ठगी का शिकार हो गए.

Chhatarpur Bunty Babli
छतरपुर में युवक ने डबल राशि का झांसा देकर कई लोगों को ठगा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 3:45 PM IST

छतरपुर : बुंदेलखंड के छतरपुर में पैसा डबल करने का झांसा देकर एक प्रेमी युगल ने 50 से ज्यादा लोगों से ठगी की. इस 'बंटी-बबली' के झांसे में बेरोजगार युवकों के साथ ही व्यापारी, नेता, पुलिस कोई नहीं बचा. करोड़ों की ठगी करके युवक फरार हो गया. युवती भी गायब है. युवक इतना शातिर है कि उसने अधिकांश राशि अपनी गर्लफ्रेंड के खाते में जमा करवाई. पुलिस ने युवक और उसकी प्रेमिका के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज कर ली है. ठगी के शिकार लोग लगातार पुलिस के पास पहुंच रहे हैं.

छतरपुर में ठगी का शिकार हुए 20 से ज्यादा लोग

पीड़ितों ने सिविल लाइन थाना में मामले की शिकायत की है. पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका की तलाश शुरू कर दी है. मामले के अनुसार छतरपुर के सिविल लाइन थाना इलाके के छुई खदान के पास रहने बाले हर्ष परमार ने अपने प्रेमिका के साथ मिलकर शातिर तरीके से 20 से ज्यादा लोगों को पैसा डबल के लालच में ठगा. हर्ष परमार की ठगी करने का अंदाज ही अलग था. वह लग्जरी कारों से घूमता था. अपने दोस्तों को पैसों की चकाचौंध दिखाकर पहले उसने कम पैसे लेकर डबल राशि की. फिर धीरे-धीरे उसने विश्वास जमा लिया.

ठगी का शिकार युवक (ETV BHARAT)

ठगी करने का तरीका बहुत चौंकाने वाला

ठगी का शिकार हुए युवक दीपक मांझी ने बताया "उसने और उसके भाई ने 12 लाख 50 हजार दिए थे. पहले तो पैसा मिलता रहा. फिर अचानक हर्ष फरार हो गया. दीपक मांझी ने हर्ष के कहने पर उसकी गर्लफ्रेंड के खाते में पैसे ट्रांसफर किए. कुछ राशि हर्ष को गूगल पे की." जब हर्ष परमार का शिकार दीपक हुआ तो उसने जो राज खोले वह चौंकाने वाले हैं. पीड़ित दीपक ने बताया "हर्ष परमार ने शहर के कई नेता, व्यपारी और पुलिस वालों को पैसा डबल करने के नाम पर ठगा है. शहर के करीब 20 लोगों से वह 4 से 5 करोड़ लेकर फरार हो गया." पीड़ित ने बताया "हर्ष एक जेब मे पिस्टल, दूसरी जेब मे नोटों की गड्डी लेकर BMW जैसी महंगी गाड़ी से चलता था."

अपनी गर्लफ्रेंड के एकाउंट में जमा करवाता था राशि

ठगी करने वाला हर्ष किसी से कहता था कि उसकी बालू की खदान चलती है तो किसी को बताता था कि उसके कई क्रेशर चलते हैं. किसी को बताता था कि उसके कई बड़े स्कूल चलते हैं. पीड़ित दीपक मांझी ने बताया "उसने मेरे दोस्त से भी 20 लाख लिये थे. एक और दोस्त ने 13 लाख दिए हैं." हर्ष परमार इतना शातिर है कि वह गूगल पे के क्यू आर कोड पर पैसा लेता था. फोन पे पर कभी नहीं लेता था या फिर अपनी गर्लफेंड के खाते में राशि डलवाता था. इस मामले मे एसपी अगम जैन का कहना है "एफआईआर दर्ज की गई है. ठगी के शिकार लोग सामने आते जा रहे हैं. कोतवाली में भी केस दर्ज कराए जा रहे हैं."

छतरपुर : बुंदेलखंड के छतरपुर में पैसा डबल करने का झांसा देकर एक प्रेमी युगल ने 50 से ज्यादा लोगों से ठगी की. इस 'बंटी-बबली' के झांसे में बेरोजगार युवकों के साथ ही व्यापारी, नेता, पुलिस कोई नहीं बचा. करोड़ों की ठगी करके युवक फरार हो गया. युवती भी गायब है. युवक इतना शातिर है कि उसने अधिकांश राशि अपनी गर्लफ्रेंड के खाते में जमा करवाई. पुलिस ने युवक और उसकी प्रेमिका के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज कर ली है. ठगी के शिकार लोग लगातार पुलिस के पास पहुंच रहे हैं.

छतरपुर में ठगी का शिकार हुए 20 से ज्यादा लोग

पीड़ितों ने सिविल लाइन थाना में मामले की शिकायत की है. पुलिस ने प्रेमी और प्रेमिका की तलाश शुरू कर दी है. मामले के अनुसार छतरपुर के सिविल लाइन थाना इलाके के छुई खदान के पास रहने बाले हर्ष परमार ने अपने प्रेमिका के साथ मिलकर शातिर तरीके से 20 से ज्यादा लोगों को पैसा डबल के लालच में ठगा. हर्ष परमार की ठगी करने का अंदाज ही अलग था. वह लग्जरी कारों से घूमता था. अपने दोस्तों को पैसों की चकाचौंध दिखाकर पहले उसने कम पैसे लेकर डबल राशि की. फिर धीरे-धीरे उसने विश्वास जमा लिया.

ठगी का शिकार युवक (ETV BHARAT)

ठगी करने का तरीका बहुत चौंकाने वाला

ठगी का शिकार हुए युवक दीपक मांझी ने बताया "उसने और उसके भाई ने 12 लाख 50 हजार दिए थे. पहले तो पैसा मिलता रहा. फिर अचानक हर्ष फरार हो गया. दीपक मांझी ने हर्ष के कहने पर उसकी गर्लफ्रेंड के खाते में पैसे ट्रांसफर किए. कुछ राशि हर्ष को गूगल पे की." जब हर्ष परमार का शिकार दीपक हुआ तो उसने जो राज खोले वह चौंकाने वाले हैं. पीड़ित दीपक ने बताया "हर्ष परमार ने शहर के कई नेता, व्यपारी और पुलिस वालों को पैसा डबल करने के नाम पर ठगा है. शहर के करीब 20 लोगों से वह 4 से 5 करोड़ लेकर फरार हो गया." पीड़ित ने बताया "हर्ष एक जेब मे पिस्टल, दूसरी जेब मे नोटों की गड्डी लेकर BMW जैसी महंगी गाड़ी से चलता था."

अपनी गर्लफ्रेंड के एकाउंट में जमा करवाता था राशि

ठगी करने वाला हर्ष किसी से कहता था कि उसकी बालू की खदान चलती है तो किसी को बताता था कि उसके कई क्रेशर चलते हैं. किसी को बताता था कि उसके कई बड़े स्कूल चलते हैं. पीड़ित दीपक मांझी ने बताया "उसने मेरे दोस्त से भी 20 लाख लिये थे. एक और दोस्त ने 13 लाख दिए हैं." हर्ष परमार इतना शातिर है कि वह गूगल पे के क्यू आर कोड पर पैसा लेता था. फोन पे पर कभी नहीं लेता था या फिर अपनी गर्लफेंड के खाते में राशि डलवाता था. इस मामले मे एसपी अगम जैन का कहना है "एफआईआर दर्ज की गई है. ठगी के शिकार लोग सामने आते जा रहे हैं. कोतवाली में भी केस दर्ज कराए जा रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.