ETV Bharat / state

लोकायुक्त की टीम कर रही थी रेकी, मुरैना में रिश्वत के आरोप में धरे गए सब इंस्पेक्टर - MORENA SUB INSPECTOR ARRESTED

मुरैना सिटी कोतवाली थाने में रिश्वत लेने के आरोप में एक सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

MADHYA PRADESH CORRUPTION NEWS
ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने SI के खिलाफ किया बड़ी कार्रवाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 3:45 PM IST

मुरैना: ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. मुरैना शहर के सिटी कोतवाली थाने में रिश्वत लेने के आरोप में एक सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सब इंस्पेक्टर ने आरोपियों को कोर्ट में हाजिर करने के दौरान सहूलियत बरतने के नाम पर रुपयों की डिमांड की थी. लोकायुक्त की टीम ने आरोपी थानेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सहूलियत देने के बदले में रिश्वत

ग्वालियर लोकायुक्त एसपी को बीते दो दिनों पहले संदीप गुर्जर नाम के युवक ने शिकायती आवेदन दिया था. इस आवेदन में उल्लेख किया था कि मुरैना कोतवाली थाने में संदीप गुर्जर के मामा और नाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. इस मामले में आरोपियों को कोर्ट में हाजिर करने में सहूलियत देने के नाम पर सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह यादव 20 हजार रुपये की रिश्वत देने की बात की.

योजना बनाकर रुपए देने कोतवाली पहुंचे

इसके बाद सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे रिश्वत लेते हुए पकड़ने की योजना बनाई गई. योजना के अनुसार संदीप गुर्जर ने सब इंस्पेक्टर से 5 हजार रुपए में बातचीत तय कर ली. सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह यादव ने संदीप गुर्जर से रविवार को सिटी कोतवाली थाने में आकर पैसे देने को कहा. इस बात की जानकारी संदीप ने लोकायुक्त एसपी को दी.

रविवार को रुपए लेते हुए दबोचे गए

इसके बाद SI सुरेन्द्र सिंह यादव को रंगे हाथ दबोचने के लिए डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एक टीम मुरैना भेजी गई. रविवार दोपहर संदीप ने कोतवाली के अंदर सब इंस्पेक्टर को रुपए दे दिए. उसके फौरन बाद पीछे से लोकायुक्त की टीम ने रुपए लेते हुए पकड़ लिया. लोकायुक्त की टीम ने कोतवाली थाने में ही बैठकर आरोपी थानेदार के खिलाफ गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया.

मुरैना: ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. मुरैना शहर के सिटी कोतवाली थाने में रिश्वत लेने के आरोप में एक सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि सब इंस्पेक्टर ने आरोपियों को कोर्ट में हाजिर करने के दौरान सहूलियत बरतने के नाम पर रुपयों की डिमांड की थी. लोकायुक्त की टीम ने आरोपी थानेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

सहूलियत देने के बदले में रिश्वत

ग्वालियर लोकायुक्त एसपी को बीते दो दिनों पहले संदीप गुर्जर नाम के युवक ने शिकायती आवेदन दिया था. इस आवेदन में उल्लेख किया था कि मुरैना कोतवाली थाने में संदीप गुर्जर के मामा और नाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज है. इस मामले में आरोपियों को कोर्ट में हाजिर करने में सहूलियत देने के नाम पर सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह यादव 20 हजार रुपये की रिश्वत देने की बात की.

योजना बनाकर रुपए देने कोतवाली पहुंचे

इसके बाद सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे रिश्वत लेते हुए पकड़ने की योजना बनाई गई. योजना के अनुसार संदीप गुर्जर ने सब इंस्पेक्टर से 5 हजार रुपए में बातचीत तय कर ली. सब इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह यादव ने संदीप गुर्जर से रविवार को सिटी कोतवाली थाने में आकर पैसे देने को कहा. इस बात की जानकारी संदीप ने लोकायुक्त एसपी को दी.

रविवार को रुपए लेते हुए दबोचे गए

इसके बाद SI सुरेन्द्र सिंह यादव को रंगे हाथ दबोचने के लिए डीएसपी विनोद सिंह कुशवाह के नेतृत्व में एक टीम मुरैना भेजी गई. रविवार दोपहर संदीप ने कोतवाली के अंदर सब इंस्पेक्टर को रुपए दे दिए. उसके फौरन बाद पीछे से लोकायुक्त की टीम ने रुपए लेते हुए पकड़ लिया. लोकायुक्त की टीम ने कोतवाली थाने में ही बैठकर आरोपी थानेदार के खिलाफ गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.