Khargone News: अहिल्या घाट पर महेश्वरी साड़ी फैशन शो, टीवी एक्ट्रेस एतशा संझगिरी ने किया रैंप वॉक - TV actress Aetashaa Sansgiri
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। मध्यप्रदेश की पौराणिक नगरी महेश्वर में महेश्वरी साड़ी फैशन शो का आयोजन ओडियन ग्रुप द्वारा महेश्वर के अहिल्या घाट पर किया गया. इस दौरान साड़ी कल्चर शो के लिए महेश्वर में इंदौर, मुंबई और खरगोन जिले की 40 से अधिक मॉडलों ने रैंप वॉक किया. जिले की पौराणिक नगरी महेश्वर के अहिल्या घाट पर हुए इस फैशन शो के जरिए महेश्वरी साड़ियों को नए आयाम पर पहुंचाने का प्रयास है. इस फैशन शो में अहिल्याबाई सीरियल की नायिका और टीवी एक्ट्रेस एतशा संझगिरी ने भी रैंप वॉक किया. इस फैशन शो में टीवी एक्ट्रेस एतशा संझगिरी पहली बार शामिल हुई हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से ओडियन ग्रुप की संस्थापक सुनीला दुबे विशेष तौर पर महेश्वरी साड़ियों के लिए ही काम करती आ रही हैं. सुनिला दुबे का मानना है कि पारंपरिक पोशाकों को हमेशा ऐसा मंच मिलता रहना चाहिए.