मेडिकल कॉलेज में लड़कियों को छेड़ रहे थे मनचले, छात्रों ने गाड़ी से बांधकर पीटा, जमकर हुआ हंगामा - खंडवा मेडिकल कॉलेज में मनचलों की पिटाई
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। मेडिकल कॉलेज में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलों की इसी कॉलेज (Khargone Medical Collage) के छात्रों ने बंधक बना लिया और कार से ही बांधकर उनकी जमकर पिटाई की. छात्रों ने कॉलेज के गेट के सामने खड़ी मनचले युवकों की कार भी तोड़फोड़ दी. इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ. मौके पर पहुंची मोघट थाने की पुलिस ने मोर्चा संभाला तब स्थित सामान्य हुई. जानकारी के मुताबित शुक्रवार की रात 10:30 बजे कार से चार युवक कॉलेज परिसर के अंदर घुसे और गर्ल्स हॉस्टल के सामने जाकर छात्राओं पर अश्लील कमेंट किए. मामले को लेकर कॉलेज डीन आनंद पवार ने कहा कि बाहरी लड़कों ने अपराध की नियत से इस तरह का उपद्रव किया है. इस मामले में थाने में शिकायत की है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST