अवैध शराब कारोबारी और लाइसेंसी ठेकेदार के बीच झड़प, असामाजिक तत्वों ने दुकान में लगाई आग - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव में अवैध शराब कारोबारी और लाइसेंसी ठेकेदार के बीच जमकर झड़प हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि गांव में अवैध तरीके से शराब बेच रहे असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों की भीड़ के साथ मिलकर लाइसेंसी शराब की दुकान में तोड़फोड़ करते हुए पूरी दुकान को आग के हवाले कर दिया. इस आगजनी में दुकान में रखी लाखों की शराब जल कर राख हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी, एसडीएम, रीठी पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं, पुलिस ने पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया. इस मामले पर एसडीएम प्रिया चंद्रावत ने बताया की ग्रामीणों और शराब ठेकेदार के बीच विवाद होने के कारण शराब की दुकान में आग लगा दी गई. वहीं, पुलिस ने इस घटना पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रीठी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि साढ़े 11 से 12 बजे के बीच ग्रामीणों से जानकारी मिली थी कि शराब की दुकान में आग लग गई है और मारपीट हुई है. मारपीट करने वाले पक्षों को अस्पताल भिजवाया गया था, अभी उनसे पूछताछ की जा रही है.