कटनी में तेज रफ्तार कार नहर में जा घुसी, एक की मौत और दो घायल - कटनी में नहर में गिरी कार
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 10, 2023, 7:15 PM IST
कटनी। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा समाई. इस दर्दनाक घटना का शिकार उत्तरप्रदेश का एक परिवार हुआ. घटना में 1 की मौत दो घायल हो गए. इस घटना की भनक लगते ही देखते ही देखते लोगों का हुजूम लग गया. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने रेस्क्यू कर लोगों को कार से बाहर निकालते हुए जिला चिकित्सालय भेजा और परिजनों को सूचना दी गई. बताया जा रहा है कि कटनी में शादी समारोह से लौट रहा परिवार रेलवे फाटक के पहले ही अनियंत्रित होकर नहर में जा घुसी. जिससे वाहन में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. अन्य लोग घायल हो गए. जिनको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.