BJP HI Tech Campaign Chariot: भाजपा के चुनावी खाते में चंद्रयान-3, कैलाश विजयवर्गीय ने बताया BJP की उपलब्धि
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। मिशन चंद्रयान की सफलता भी इस बार भाजपा के चुनावी खाते में जोड़ी जा रही है. यही वजह है कि भाजपा ने अपने प्रचार तत्वों में मिशन चंद्रयान प्रोजेक्ट को अपनी उपलब्धि बताते हुए मध्य प्रदेश के चुनावी मैदान में प्रचार के लिए यह रथ उतारे हैं. आज इंदौर में भाजपा कार्यालय से पार्टी के वरिष्ठ नेता के कैलाश विजयवर्गीय ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा ''मोदी सरकार ने नौजवानों को नए अवसर दिए हैं. मोदी सरकार की मदद और वैज्ञानिकों को प्रोत्साहन दिए जाने के फल स्वरुप मिशन चंद्रयान सफल हो चुका है.'' इसके अलावा केंद्र और मध्य प्रदेश की तमाम योजनाओं का जिक्र भी डिजिटल रथ में किया गया है, जो चुनाव में प्रचार प्रसार के दौरान बड़ा रोल प्ले करेंगे. दरअसल प्रदेश भाजपा ने मालवा निमाड़ की करीब 37 सीटों के लिए प्रचार रथों को इंदौर भेजा है जहां से यह रक्त अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे. विजयवर्गीय ने रथ की उपयोगिता बताते हुए कहा ''डिजिटल रथ मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का प्रदर्शन चुनाव क्षेत्र में करेंगे. जिसके लिए रथ को आकर्षक स्वरूप दिया गया है. साथ ही इन रथ में बैठकर प्रत्याशी भी प्रचार प्रसार कर सकेंगे.''