झाबुआ में बाइक को टक्कर मारते हुए रेलवे ट्रैक पर घुसा ट्रक, हादसे में दो की मौत - रतलाम ट्रक बाइक को टक्कर मारते हुए ट्रैक घुसी
🎬 Watch Now: Feature Video
झाबुआ। रतलाम रेल मंडल के बामनिया रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की सुबह हादसा हो गया (Ratlam road accident). हादसे में बाइक सवार एक महिला और एक युवक की मौत हो गई. एक तेज रफ्तार ट्रक बामनिया रेलवे फाटक पर खड़े बाइक सवारों को रौंदता हुआ रेलवे ट्रैक पर जा घुसा. इससे रतलाम और आसपास के रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोकना पड़ा(Ratlam truck hit bike rammed into railway track). हादसा सुबह 8.30 बजे हुआ. सूचना मिलने के बाद रतलाम से डीआरएम सहित रेलवे के अधिकारी एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन से घटनास्थल के लिए रवाना हुए. हादसे की वजह से दिल्ली मुंबई रेलवे ट्रैक पर तीन घंटे से अधिक समय तक यातयात बाधित रहा. दोपहर करीब 12 बजे आवागमन के लिए अप लाइन खोली गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST