बड़वानी: आदिवासी बारेला समाज शहर के धोबड़िया तालाब के करीब भव्य भवन निर्माण कर रहा है. आदिवासी समाज के लिए बनाए जा रहे इस भवन का रविवार को भूमि पूजन किया गया. इस कार्यक्रम में पहली बार जिले के अलग-अलग विकास खंडों में पढ़ाई करके कक्षा 10वीं, 12वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों और छात्राओं, सेवानिवृत अधिकारी समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित लोगों का सम्मान भी किया गया.
आदिवासी रीति रिवाजों के अनुसार कार्यक्रम
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन किया. इसके बाद आदिवासी समाज के रीति रिवाज के अनुसार पुरखों की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य और कई मौदूजा सांसद समेत पूर्व मंत्री भी मौजूद रहे. साथ ही बारेला समाज के जिलाध्यक्ष पोपटलाल चौहान भी कार्यक्रम में शामिल थे. इसमें उपस्थित अतिथियों की ओर से 32 विद्यार्थियों, 75 सेवानिवृत्त कर्मचारियों और 50 नवनियुक्त कर्मचारी का स्वागत किया गया.
आदिवासी समाज के विकास की शुरुआत
जिले के एसपी डावर ने कहा, "समाज में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. समाज के सभी लोग एकजुट होकर समाज के प्रति समर्पित हों जिससे समाज को आगे बढ़ाया जा सके. साथ ही शिक्षा पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें." वहीं अनुसूचित जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंतर सिंह आर्य ने कहा, "आदिवासी समाज को आगे लाने की शुरुआत हो गई है. सबको मिलकर समाज के लिए काम करना होगा. मैं समाज के लिए समर्पित हूं."
- मैहर में बूंद-बूंद को तरस रहे आदिवासी, रपटे के गंदे पानी से बुझा रहे प्यास
- शिवपुरी के आदिवासी गांवों में शिक्षा विभाग के अफसरों को क्यों लगानी पड़ी रात्रि चौपाल
कब और कैसे बनेगा भवन?
बारेला समाज के जिला अध्यक्ष पोपटलाल चौहान और कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.रविंद्र बर्डे ने भवन निर्माण के बारे में दी , उन्होंने कहा, "आदिवासी बारेला समाज का भव्य भवन निर्माण तीन स्टेप में होगा. पहले स्टेप में 90 लाख की लागत से भवन निर्माण होगा. इसी तरह तीन स्टेप में दो मंजिला भवन लगभग 5 करोड़ की लागत से निर्मित होगा, जिसमें समाज के तमाम कार्यक्रम आयोजित होंगे."