Jabalpur Ratan-Tata Vivad रतन-टाटा के विवाद में 2 बकरियों की मौत, जानें आखिर क्या है यह मामला
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां रतन और टाटा (Jabalpur Ratan Tata Vivad) की लड़ाई में दो बकरियों की मौत हो गई. यह सुनकर आपको आश्चर्य जरूर लग रहा होगा कि देश और दुनिया के जाने-माने उद्योगपति रतन- टाटा की लड़ाई में बकरियों की मौत (2 Goats killed in Jabalpur) कैसे हो सकती है? दरअसल यह पूरा मामला जबलपुर जिले के चरगवां थाना क्षेत्र के मिर्गा गांव का है. जहां रतन चक्रवर्ती की शिकायत पर पुलिस ने टाटा चढ़ार के खिलाफ दो बकरियों की चोरी की FIR दर्ज की है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक ने बताया कि मिर्गा निवासी रतन चक्रवर्ती ने थाने में दो बकरियां के चोरी होने की शिकायत की थी. उसे बकरी चोरी करने का शक गांव के ही टाटा उर्फ सुखराम चढ़ार पर था. पुलिस ने टाटा को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की, जहां टाटा ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. टाटा ने बताया कि उसने दोनों बकरियां चुराई है और चोरी का नाम न आए इसलिए दोनो बकरियों को रानी अवंती बाई नहर में फेंक दिया है. पुलिस ने दोनों बकरियों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST