Jabalpur News: दूल्हे और दुल्हन को योजना के तहत विवाह में दिए उपहार प्रशासन ने लिए वापस, जानें वजह - जबलपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। जिले के बरेला स्थित पड़वार गांव में मुख्यमंत्री कन्यादान सम्मेलन में एक कन्या का विवाह कराया गया, जहां मुख्यमंत्री के द्वारा दी जाने वाले गृहस्थी का साजोसामान देने के बाद जिला प्रशासन ने उसे वापस ले लिया गया. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने कलेक्टर को शिकायत करते हुए बताया कि पड़वार ग्राम के सरपंच के द्वारा उनकी बेटी का विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में कराने की बात कहकर फॉर्म भराया गया था, जिसके बाद उनके द्वारा लड़के-लड़की की हल्दी का कार्यक्रम और बाकी सभी रिवाज घर पर कर दिए गए. बाद में सरपंच ने बताया कि सम्मलेन स्थगित हो गया है जिसके चलते उन्होंने जैसे-तैसे अपनी बेटी का विवाह घर से साधारण तौर पर कर दिया, लेकिन कुछ दिन बाद मुख्यमंत्री कन्यादान सम्मलेन से संबंधित फोन आया कि 13 मार्च को आपकी बेटी का विवाह है, जहां वर वधु सम्मलेन में पहुंचें और दोबारा शादी कराई. शादी के बाद मौजूद योजना के अधिकारियों ने वर-वधु को घर गृहस्थी का सामान भेंट किया, लेकिन जैसे ही अधिकारियों को पता चला कि घर में वर-वधू का दोबारा विवाह किया जा रहा है, तभी अधिकारियों ने दिया हुआ सामान वापस ले लिया. पीड़ित परिवार का कहना है कि फोन के द्वारा फॉर्म में नाम आने के बाद ही उन्हें बुलाया गया था. इस मामले में सीईओ सलोनी सिडाना का कहना है कि नियमों के तहत केवल सम्मेलन में हुई शादियों को ही योजना का लाभ दिया जाता है. अधिकारी का कहना है कि इस मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई जरूर की जाएगी.