नई शराब नीति पर पूर्व वित्त मंत्री का सरकार पर हमला, तरुण भनोट ने कहा 'सरकार अब घर घर बेच रही शराब' - पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। नए साल के जश्न में आबकारी विभाग द्वारा आबकारी लाइसेंस के लिए किए गए प्रावधान पर मध्य प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है. घर पर शराब पार्टी 500 रुपयों के मामूली शुल्क के आधार पर लाइसेंस लेने की व्यवस्था कर देने से अब घरों पर ही एक सीमित संख्या में उपभोक्ता शराब का सेवन कर सकेंगे. अलग-अलग श्रेणियों में शराब के सेवन को लेकर जारी किए गए लाइसेंस नीति पर प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट (Tarun Bhanot) ने कहा कि सरकार को अपनी आय बढ़ाने के लिए शराब के अलावा और कोई तरीका नहीं सूझ रहा है. शराब का मुद्दा सियासत का नहीं है बल्कि सीधे जनता से जुड़ा हुआ है और सरकार शराब को बढ़ावा देना चाह रही हैं. भनोट ने कहा कि बीते दिनों अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विधानसभा में सरकार ने अपनी पीठ इस बात पर थपथपाई थी कि उन्होंने एक भी शराब की दुकान नहीं बढ़ने दी, लेकिन हालात यह है कि आज के दिन ना स्कूल देखा गया और ना मंदिर देखा गया. बल्कि प्रतिबंधित स्थलों के पास भी शराब के शोरूम खोल दिए गए है. अब सरकार नया काम लेकर आई है और घर-घर में शराब बेचना चाह रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST