भोपाल में पहली बार BCCI ने लगाई बड़ी स्क्रीन, IPL देखने आए युवाओं ने किया डांस - बीसीसीआई ने भोपाल में लगाई बड़ी स्क्रीन
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। रविवार को IPL का फाइनल खेला जाना था, लेकिन अहमदाबाद में हो रहे लगातार बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया. इस बीच फाइनल मुकाबले के लिए भोपाल में बीसीसीआई ने बड़ी स्क्रीन लगाई थी, जहां पहुंचे दर्शक काफी इंजॉय करते नजर आए. पानी की वजह से मैच शुरू नहीं होने के बाद भी इन सभी को सिर्फ और सिर्फ धोनी की टीम के जीतने का इंतजार था. IPL का सुरूर हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है और ऐसे में फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रविवार को खेला जाना था, इसके लिए भोपाल के अंकुर ग्राउंड में एक बड़ी स्क्रीन लगाई गई. पूरे ग्राउंड को आईपीएल की तरह सजाया गया. बीसीसीआई ने इसका आयोजन किया था, जिसमें बड़ी संख्या में दर्शक भी पहुंचे. भोपाल में युवकों से ज्यादा युवतियों में आईपीएल का क्रेज नजर आया. इस मैच को बड़ी स्क्रीन पर देखने पहुंची इन युवतियों का कहना था कि वह धोनी की खास फैन है और यहां पर उनकी जीत के लिए पहुंची हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के लिए सभी गालों से लेकर हाथों पर चेन्नई सुपर किंग्स का लोगो बनवाते हुए नजर आए. भोपाल की रहने वाली शिवानी कहती हैं कि वह हार्दिक की बैटिंग देखने आई है. वह चाहती हैं कि गुजरात की टीम ही फाइनल जीते. बारिश की वजह से भले ही मैच शुरू नहीं हो पाया था, लेकिन यह सभी युवा डांस और मस्ती करते हुए नजर आए. बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट का आनंद लेना अपने आप में भोपाल वासियों के लिए एक अलग ही अनुभव कर गया.