Indore Regal Talkies Fire: रीगल टॉकीज में लगी आग, वर्षों से बंद पड़ा है सिनेमा, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड - इंदौर रीगल टॉकीज में आग

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 7, 2023, 7:33 PM IST

इंदौर। जिले की छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र स्थित रीगल टॉकीज में आग लग गई. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां टीम ने आगजनी की घटना पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं. रीगल टॉकीज इंदौर शहर के मध्य में मौजूद है. आगजनी की घटना के चलते जाम की स्थिति भी निर्मित हो गई. पुलिस ने वाहन चालकों को वहां से खदेड़ा. बता दें दमकल की 4 गाड़िया मौके पर पहुंची है. इसके साथ ही इस दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. बता दें काफी दिनों से टॉकीज बंद पड़ा हुआ है. सोमवार को चौकीदार जब कुछ काम से थोड़ी दूर गया तभी अचानक से टॉकीज से आग की लपटे उठने लगी. कहा जा रहा है कि सुनसान होने के कारण टॉकीज में दिन भर नशा करने वालों का जमावड़ा लगा रहता है और संभवत किसी नशेड़ी ने जलती हुई सिगरेट वहीं पर छोड़ दी होगी. जिसके चलते यह हादसा हुआ. दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि "संभवत शार्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना घटित हुई है. वहीं आसपास रहने वाले क्षेत्रीय रहवासियों का तो यहां तक कहना है कि टॉकीज काफी सालों से बंद होने के कारण यहां पर दिन और रात में कई युवक और युवतियां भी चौकीदार से मिलीभगत कर अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं. बता दें पिछले कुछ सालों से इंदौर नगर निगम ने मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत रीगल टॉकीज का अधिग्रहण कर लिया है. उसके बाद से ही रीगल टॉकीज बंद पड़ा हुआ है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.