Indore News: ट्रेन में चढ़ते वक्त युवती का फिसला पैर, RPF की सजगता से बची जान, वीडियो वायरल - इंदौर में ट्रेन में चढ़ते वक्त लड़की का पैर फिसला
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-09-2023/640-480-19560843-thumbnail-16x9-ind.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 20, 2023, 4:11 PM IST
इंदौर। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान ने एक युवती की जान बचाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के बार में आरपीएफ ने ट्वीट के माध्यम से पूरे मामले की जानकारी दी. घटना इंदौर रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है. रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह जैस ही ट्रेन आई तो युवती चढ़ने का प्रयास कर रही थी, तभी अचानक ट्रेन के आगे बढ़ने के कारण उसका पैर फिसल गया और वह गिर गई. तभी वहां मौजूद एक आरपीएफ जवान रविंद्र तोमर ने देखते ही तुरंत भागकर युवती की जान बचाई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. घटना को लेकर आरपीएफ ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी. वहीं यह वीडियो सामने आने के बाद हेड कांस्टेबल की जमकर तारीफ हो रही है.