इंदौर पुलिस ने शुरू की ऑनलाइन सुनवाई, कमिश्नर ने शहर के सभी जोन को ऑनलाइन कराने का दिया निर्देश - इंदौर पुलिस ने शुरू की ऑनलाइन सुनवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। मध्यप्रदेश पुलिस शिकायतकर्ता की शिकायत का निराकरण करने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयोग कर रही है. इसी क्रम में अब पुलिस ने एक नया तरीका अपनाया है. पुलिस अब शिकायतकर्ता से सीधे ऑनलाइन तरीके से जुड़ रही है और उनकी शिकायत दर्ज कर रही. DCP आदित्य मिश्रा द्वारा किए जा रहे ऑनलाइन शिकायत निराकरण की पहल के अच्छे परिणामों को देखते हुए शहर के सभी जोन को ऑनलाइन कराने का मौखिक निर्देश पुलिस कमिश्नर ने जारी किया है. इसकी वजह से शिकायतकर्ता को जल्द राहत दी जा सकेगी. दरअसल, डीसीपी आदित्य मिश्रा द्वारा ऑनलाइन शिकायतकर्ता की शिकायत सुनने के लिए पूर्व में थाने स्तर पर वीसी रूम भी बनाए गए हैं. इसी के चलते पुलिस कमिश्नर का कहना है कि "अब इसके अच्छे परिणाम भी आने लगे हैं. ऑनलाइन तरीके से सीएम हेल्पलाइन की समस्याओं को जल्द निराकरण मिल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर शिकायतकर्ताओं की शिकायत का भी हल तुरंत किया जा रहा है."
TAGGED:
madhya pradesh news in hindi