Indore Vedant Hospital: इंदौर के वेदांत अस्पताल में डॉक्टर की पिटाई, गुस्साए परिजनों ने चप्पलों से पीटा, घटना CCTV में कैद - इंदौर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। जिले के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मौजूद वेदांत हॉस्पिटल में एक मरीज के परिजनों ने डॉक्टर की जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मौजूद वेदांत हॉस्पिटल में एक गंभीर मरीज को उसके परिजन इलाज के लिए लेकर आए थे, लेकिन इसी दौरान रिसेप्शन पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था. रिसेप्शन से ही अस्पताल के ऊपरी मंजिल पर मौजूद डॉक्टर शक्ति सिंह को नीचे बुलाया गया. जब डॉक्टर शक्ति सिंह मरीज को देखने के लिए नीचे आए तो वहां पर लेट आने पर डॉक्टर से मरीज के परिजन बहस करने लगे. इसी दौरान कुछ मरीज के परिजनों ने हाथों में चप्पल उठाकर डॉक्टर शक्ति सिंह की चप्पलों से पिटाई कर दी. यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसके बाद हॉस्पिटल प्रबंधक ने मामले की सूचना जूनी इंदौर पुलिस को दी. वहीं जूनी पुलिस मौके पर पहुंची और डॉक्टर की शिकायत पर मारपीट करने वाले मरीज के परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि "मारपीट का एक मामला सामने आया है. जहां डॉक्टर की शिकायत पर परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है.