Indore Crime News: कारखाना संचालक ने नाबालिग के साथ की छेड़छाड़, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई - थाना प्रभारी संजय शुक्ला
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र में अंडरगारमेंट कारखाने के मालिक ने काम करने वाली 15 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि ''कारखाना मालिक विनोद ठाकुर ने अपनी नाबालिग कर्मचारी को बहाने से अपने केबिन में बुलवाया और उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. यह बात नाबालिग ने अपने माता-पिता को बताई जिसके उन्होंने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.'' वहीं ''पीड़ित का कहना है कि उसने पूरे मामले की शिकायत जब पुलिस को की तो उनकी ओर से किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई. बाद में इस पूरे ही मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले में एरोड्रम पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दिए, उसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया.'' थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि ''कारखाने के मालिक ने नाबालिग के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है, इस मामले में आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.''