Indore News: मणिपुर हिंसा को लेकर NSUI का विरोध प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई झूमाझटकी

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

इंदौर: मणिपुर में हो रही लगातार हिंसा के विरोध में सोमवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय तक्षशिला परिसर में एनएसयूआई ने विरोध प्रदर्शन किया. एनएसयूआई के हाथों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो पर क्रॉस लगे बैनर पोस्टर थे. बैनर पोस्टर छीनने को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी हो गई. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा काले गुब्बारे भी छोड़े गए. वहीं, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रजत पटेल ने कहा कि "मणिपुर में लंबे समय से हिंसा का माहौल है. यहां हिंसा के दौरान कई महिला और युवतियों के साथ गलत व्यवहार की खबरें आ रही हैं, जिसे लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. मणिपुर के मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगा गया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उन्हें फांसी की सजा देने की मांग भी की गई है. प्रधानमंत्री पूरे घटनाक्रम को लेकर आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हुए हैं. उन्हें इन घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.