thumbnail

Indore News: केंद्र सरकार ने प्याज पर लगाया 40 प्रतिशत निर्यात टैक्स, किसानों से जताया विरोध, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 8:15 PM IST

इंदौर। केंद्र सरकार की ओर से प्याज निर्यात पर 40 प्रतिशत का निर्यात टैक्स लगाया गया है. इसको लेकर इंदौर के रुणजी गौतमपुरा क्षेत्र में भारतीय किसान संघ के किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री व मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसील कार्यालय में दिया. सरकार के इस फैसले से किसानों में जमकर आक्रोश है. किसानों ने गौतमपुरा तहसील कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया व जमकर नारेबाजी की. किसानों का कहना है "यह किसान विरोधी फैसला है. बीते वर्ष भी प्याज मात्र 8 से 10 रुपये किलो बिका, जिसमें प्याज की लागत भी नहीं निकल पाई थी और इस वर्ष भी बारिश से प्याज में नुकसान हुआ है. जब अब थोड़े भाव मिल रहे थे तो सरकार ने 40 प्रतिशत निर्यात टैक्स लगा कर किसानों की कमर तोड़ने का कार्य किया है. किसानों ने सरकार से मांग की है कि अपना फैसला तत्काल प्रभाव से हटाकर वापस किसानों के हित में फैसला ले नहीं तो क्षेत्र के किसान बड़ी संख्या में एकत्रित होकर उग्र आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.