Indore News: वकीलों ने की बीजेपी नेता की पिटाई, भाजपा नेता ने वकील पर लगाए PFI कार्यकर्ता होने का आरोप - मध्यप्रदेश न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र में वकीलों एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हो गया. बाद में बड़ी संख्या में दोनों ही पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे. इसी दौरान बीजेपी नेता ने वकील पर पीएफआई के कार्यकर्ता होने के गंभीर आरोप लगा दिए. इसके बाद थाने में ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता सागर तिवारी अपने एक मित्र गौरव राठौर के साथ कहीं जा रहे थे. इसी दौरान एडवोकेट सोनू पठान नामक एडवोकेट से उनकी गाड़ी टकरा गई. इसके बाद सोनू पठान ने अपने अन्य एडवोकेट साथियों के साथ मिलकर बीजेपी नेता सागर तिवारी सहित अन्य की पिटाई कर दी. इसके बाद बीजेपी नेता सागर तिवारी ने बीजेपी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद बीजेपी युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ थाने पर पहुंचे और पूरे ही मामले में मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग करने लगे. वहीं, वकील पर कार्रवाई को लेकर विरोध जताने वकील भी बड़ी संख्या में थाने पहुंचे. इस पर थाना प्रभारी के कक्ष में ही बीजेपी नेता एवं वकील में जमकर बहस हुई. इस पर थाना प्रभारी ने पूरे मामले में बीजेपी युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष को कार्रवाई का आश्वासन दिया.