इंदौर सिटी बस में दिनदहाडे़ रंगबाजी, किराया मांगने पर युवक ने कंडक्टर को चाकू दिखाकर धमकाया, आरोपी गिऱफ्तार - इंदौर सिटी बस में चाकूबाजी
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। सिटी बस में किराया मांगने पर चाकू दिखाकर कंडक्टर को धमकाने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. (indore crime news) दरअसल इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में सिटी बस में किराया मांगने पर बदमाश ने चाकू दिखाकर कंडक्टर को धमकाया था, इस दौरान बस में कुछ और लोग और महिलाएं भी मौजूद थी. बस में बैठी सवारियों ने बदमाश को किसी तरह कंडक्टर से दूर किया. पूरी घटना बस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी. जिसके आधार पर बस कंडक्टर ने पूरे मामले की जानकारी सिटी बस प्रबंधक को दी. वीडियो के आधार पर प्रबंधक ने पूरे मामले की सूचना खजराना पुलिस को दी थी. खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने बताया कि पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का है और जिस व्यक्ति ने सिटी बस में चाकू दिखाकर डराने की धमकी दी थी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वह आदतन अपराधी है और उसपर पहले के भी कई अपराध दर्ज हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST