लव जिहाद के मकड़जाल में मालवा! हिंदू लड़की से मोहित बन मिलता था मोइन, बजरंग दल ने किया पुलिस के हवाले, हर रोज सामने आ रहे मामले - moin khan pretend to hindu
🎬 Watch Now: Feature Video
इन्दौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले कई दिनों से लव जिहाद की घटनाएं सामने आ रही है (indore love jihad). वहीं मंगलवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, एक मुस्लिम युवक ने हिन्दू नाम रख कर हिन्दू युवती से दोस्ती की ओर फिर उसे मूवी दिखाने लेकर पहुंचा, लेकिन इसी दौरान पूरे मामले की जानकारी बजरंग दल कार्यकर्ताओं को मिली तो उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया (bajrang dal caught moin khan). इंदौर में बजरंग दल को सूचना मिली कि तुकोगंज थाना क्षेत्र के ट्रेजर आईलैंड में एक मुस्लिम युवक मोइन खान जो मोनू वर्मा बनकर हिन्दू लड़की के साथ अश्लील हरकत कर रहा था, जिस पर बजरंग दल जिला संयोजक मनोज यादव, जितेंद्र जादोन्न सहित अन्य सदस्य वहां पहुंचे. जब लड़के से बजरंग दल ने उसका नाम पता पूछा तो पहले वह अपना नाम मोहित उर्फ मोनू वर्मा निवासी माणिक बाग बता रहा था और लड़की को अपनी फ्रेंड बताया. जिस पर बजरंगियों ने शख्ती से पूछा और उसका आईडी कार्ड मांगा तो वह घबरा गया. उसने अपना सही नाम मोइन खान बताया. जिसके बाद बजरंग दल वालों ने लड़के को पुलिस के हवाले कर दिया.मामले में तुकोगंज पुलिस जांच में जुटी हुई है. बीते दिनों में उज्जैन, इंदौर सहित मालवा रीजन के कई इलाकों से ऐसे मामले में सामने आ चुके हैं. एक हफ्ते में तकरीबन ऐसे 1 या 2 मामलों में आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST