Indore Fraud Case: प्रधानमंत्री कौशल योजना के नाम पर 36 लाख की धोखाधड़ी, दो आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार - इंदौर क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। लसूड़िया पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने प्रधानमंत्री कौशल योजना से संबंधित एक योजना में 6 शिक्षण संस्थान खुलवाने के नाम पर लाखों रुपए का गबन किया था, उसी मामले में उनके खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ था, केस दर्ज होते ही आरोपी फरार चल रहे थे. लसूड़िया थाना पुलिस दोनों आरोपियों को महाराष्ट्र से पकड़कर इंदौर लाई है. अब दोनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी. बता दें कि इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर महाराष्ट्र निवासी नितिन पाटिल विष्णु मालवीय और जगदीश माली के खिलाफ धोखाधड़ी ओर दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज की थी, आरोपियों ने पीड़िता के साथ प्रधानमंत्री कौशल योजना में पूरे प्रदेश में शिक्षण संस्थान खुलवाने के नाम पर 36 लाख रुपए लेकर भाग निकले थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST