इंदौर के एक घर में लगी भीषण आग, मकान में रखें 3-4 गैस सिलेंडर फटे, विधायक आकाश विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। भीषण गर्मी के चलते लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही है. इसी बीच इंदौर से एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है. यह घटना शहर के नार्थ थोड़ा इलाके की है, जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. आग ने इतना भयावह रूप ले लिया की घर में रखे 3 से 4 गैस सिलेंडर भी फट गए. बता दें कि गुरुवार शाम को अचानक लोगों ने आग की लपटें उठते देखी. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इसी दौरान पता चला कि जिस घर में आग लगी है, उसमें 3 से 4 भरे हुए गैस सिलेंडर भी रखे हुए हैं, लेकिन मकान तक पहुंचने की गली बहुत सकरी होने के कारण मौके पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाई. लिहाजा आग मकान में फैल गई, इसी दौरान मौके पर 3 से 4 गैस सिलेंडर भी फटने की आवाज आई. घटना की खबर मिलते ही क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली. हालांकि तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.