मरीज की मौत पर बवाल, परिजनों ने हॉस्पिटल में की तोड़फोड़, घटना सीसीटीवी में कैद - न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। बॉम्बे हॉस्पिटल में मरीज के परिजनों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. मरीज के परिजनों का आरोप था कि डॉक्टर और हॉस्पिटल प्रबंधक की लापरवाही के कारण उनके मरीज की मौत हुई है. हॉस्पिटल प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने मरीज के परिजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार, घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की है. संजय यादव को गंभीर बीमारी के चलते बॉम्बे हॉस्पिटल में एडमिट किया था. डाक्टरों एवं प्रबंधक ने परिजनों को गंभीर बीमारी के बारे में जानकारी दी और तुरंत इलाज की बात कही. परिजनों ने तुरंत इलाज की परमिशन दे दी. लेकिन कुछ ही देर बाद संजय यादव की मौत हो गई. इसके बाद संजय यादव और उसके परिजनों ने प्रबंधक पर लापरवाही के आरोप लगाकर हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर दी. घटना से संबंधित कुछ सीसीटीवी भी सामने आए हैं जिसमें परिजन हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं.