इंदौर में पाली जाएगी खास पुंगनुरू नस्ल की गाय, तिरुपति बालाजी का जिसके दूध से होता है स्नान - इंदौर में मिली अलग नस्ल की गाय
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। एक दूध कारोबारी विलुप्त होने वाली प्रजाति की दो गायों को हजारों किलोमीटर दूर से लेकर इंदौर पहुंचा. यह विलुप्त प्रजाति की दोनों गाय हैदराबाद के एक गांव में मिलती है, और इन गायों का दूध काफी शुद्ध होता है. साथ ही इस गाय के दूध की कीमत काफी ज्यादा होती है. यह विलुप्त होती गाय के दूध से तिरुपति बालाजी का भोग बनता है(Indore different breed cow find). उन्हें इसी गाय के दूध से स्नान भी कराया जाता है, जिसके कारण इस गाय को दक्षिण भारत में खासकर तेलंगाना, आंध्रप्रदेश में काफी पूज्यनीय माना जाता है. ये गाय पुंगनुरू नस्ल की है और यह दक्षिण के चित्तूर जिले में पाई जाती है. इस गाय की हाइट मात्र 70 से 90 सेंटीमीटर की होती है. इस गाय का दूध बीमारियों के लिए काफी कारगर सिद्ध होता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST