Indore Crime News अप्राकृतिक संबंध में गई युवक की जान, चौकीदार ने ही उतारा मौत के घाट - इंदौर चौकीदार ने की युवक की हत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। चिमन बाग स्थित माध्यमिक शिक्षा मंडल के कार्यालय के पास निर्माणाधीन मल्टी में जला हुआ शव मिला था. पुलिस जांच में मल्टी में रहने वाले संदिग्ध चौकीदार के कमरे में खून के निशान दिखे, पूछताछ में उसने हत्या करना कबूल कर लिया है. चौकीदार ने बताया कि हम दोनों दोस्त थे और हमारे बीच अप्राकृतिक संबंध बनते थे, घटना वाली रात संबंध बनाने की बात पर विवाद हुआ तो बेट मारकर उसकी हत्या कर दी, फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर शव को जला दिया. एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक "प्राथमिक जांच में यह प्रतीत हुआ कि संभवत जला हुआ शव महिला का होगा, लेकिन बाद में यह किसी पुरुष का शव होने की जानकारी सामना आई. निर्माणधीन मल्टी के चौकीदार से पूछताछ की गई तो पहले वह खुद पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन सख्ती के बाद उसने जुर्म स्वीकार कर लिया''. चौकीदार ने पूछताछ में बताया कि घटना 3 दिन पहले हुई थी, मृतक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था, इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, फिर अरोपी ने मृतक के सिर पर बेट मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई, चौकीदार शव को घसीट कर बाहर लाया और कचरे में पटक दिया, शव के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST