Indore crime news: महिलाएं ने ज्वेलरी दुकान से उड़ाए जेवर और नगदी, घटना सीसीटीवी में कैद - इंदौर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर के जूनी थाना क्षेत्र में महिला चोरों ने आर्टिफिशियल ज्वेलरी की दुकान को निशाना बनाया.चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दो महिलाएं और एक पुरुष चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार, घटना इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की है. घटनाक्रम की जानकारी दुकान संचालक को सुबह लगी जब वह दुकान पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. अंदर दाखिल हुए तो चांदी की ज्वेलरी सहित 95,000 की नगती गायब थी. इसके बाद उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो उसमें दो महिलाओं और एक पुरुष चोरी की वारदात को अंजाम देकर वहां से जाते हुए नजर आए. इसके बाद फरियादी ने जूनी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.