Indore Crime News: बच्चों के लिए लॉकेट लेने आए बदमाशों ने चोरी की 35 ग्राम सोने की चेन, CCTV में कैद हुई वारदात
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। शहर में लगातार लूट की वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में हीरा नगर थाना क्षेत्र में ओम ज्वेलर्स की दुकान पर बच्चों के लिए चांदी का लॉकेट लेने गए 2 बदमाशों ने 35 ग्राम सोने की चुरा ली. ये पूरी घटना ज्वेलर्स की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस मामले को लेकर ज्वेलर्स की दुकान के संचालक ओमप्रकाश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले पर उप निरीक्षक कमल किशोर ने बताया कि "ओम ज्वेलर्स की दुकान से 2 बदमाशों द्वारा सोने की चेन चोरी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है." उप निरीक्षक का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.