Indore crime news: निर्माणाधीन बिल्डिंग में अधजली लाश! तंत्र-मंत्र की आशंका - इंदौर क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। एमजी रोड थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके में एक अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई. घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. लाश शहर के लता मंगेशकर शासकीय संगीत महाविद्यालय (Indore Lata Mangeshkar Government Music College) के समीप निर्माणाधीन बिल्डिंग में मिली है. जानकारी के बाद एमजी रोड पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि, अधजले शव के पास से कुछ दूरी पर एक नारियल भी जला हुआ पड़ा था. जिससे जादू-टोने की आशंका भी जताई जा रही है. माना जा रहा है कि, महिला की बली चढ़ाई गई है. बिल्डिंग के पास चौकीदार का घर है. यहां प्रारंभिक जांच के दौरान खून के धब्बे भी मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजकर पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है. माना जा रहा है कि, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST