पत्नी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा पति, निकला इनामी आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 20, 2022, 6:53 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

thumbnail
इंदौर। जिले से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है, यहां एक मुजरिम थाने इसलिए पहुंच गया की वह पत्नी से प्रताड़ित था, लेकिन जब वह थाने पहुंचा (husband complaint against wife in indore) तो पुलिस के भी होश उड़ गए, क्योंकि उस शख्स पर धोखाधड़ी का आरोप है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए खाक छान रही थी. आरोपी का नाम दिनेश मेहता है, उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 2 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था (indore husband accused in fraud case). दरअसल, भंवरकुआं पुलिस ने लगभग एक साल पहले शासकीय गुटकेश्वर महादेव मंदिर की जमीन बेचने के मामले में भू माफिया लालू नागर,आलोक राठौर समेत एक दर्जन से अधिक लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. जिसमें कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी. वहीं फरार चल रहे आरोपी दिनेश मेहता को भंवरकुआं पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी. इसी बीच आरोपी दिनेश मेहता का विवाद उसकी पत्नी से हो गया, जिसके बाद गुस्से में आकर आरोपी ने नजदीकी एरोड्रम थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. एरोड्रम थाना पुलिस ने इसकी जानकारी भंवरकुआं पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची भंवरकुआं पुलिस की टीम आरोपी दिनेश मेहता को लेकर थाने पहुंची. जहां से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.