Indore Crime News: मेट्रो प्रोजेक्ट का काम करने वाले कर्मचारियों के बीच विवाद, युवक के सिर पर सरिया से हमला, आरोपी फरार - युवक के सिर पर सरिया से हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-09-2023/640-480-19549912-thumbnail-16x9-ind-aspera.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 19, 2023, 11:10 AM IST
इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट का काम करने उत्तर प्रदेश से आए कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. गांधीनगर थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि क्षेत्र के पलाखेड़ी में मेट्रो प्रोजेक्ट के यूआरसी कैंप में मजदूर कालीचरण बुलारे खाना खाने आया हुआ था. इस दौरान वहीं पर काम करने वाले राजेंद्र से उसका विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि राजेंद्र ने उसके साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान राजेंद्र के साथी राकेश, दिनेश ने भी उसके साथ जमकर मारपीट की. उसके सिर पर सरिया से जानलेवा हमला किया गया. साथी मजदूरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. इस मामले में एडीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.