इंदौर में गाड़ी टकराने को लेकर हुआ विवाद, युवक की चाकू मारकर हत्या, घटना CCTV में कैद - Indore crime news
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। एमपी के इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में गाड़ी टकराने की बात को लेकर दिनदहाड़े प्रथम और विक्की नामक बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उसी के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. जानकारी के मुताबिक, हीरा नगर थाना क्षेत्र के जनकपुरी कॉलोनी में गाड़ी टकराने की बात को लेकर रितेश जाधव का प्रथम और विक्की से विवाद हुआ. इसके बाद प्रथम और विक्की ने रितेश यादव पर चाकू से हमला किया. चाकूबाजी की घटना को अंजाम देने के बाद रितेश के शरीर पर दो से तीन चाकू मार दिए, जिसके कारण रितेश की मौके पर ही मौत हो गई. इस पूरे ही मामले में पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.