अवैध इमारत तोड़ने गया था निगम अमला, बल्लेबाज विधायक के हस्तक्षेप के बाद उल्टे पैर लौटा - इंदौर नगर निगम अवैध इमारत तोड़ने
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। रिमूवल दस्ते के साथ अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची निगम अपर आयुक्त लता अग्रवाल को स्थानीय विधायक आकाश विजयवर्गीय के हस्तक्षेप के बाद कार्रवाई रोक कर उल्टे पैर लौटना पड़ा. दरअसल इंदौर की गोधा कॉलोनी में रहवासी संघ की एक शिकायत पर अपर आयुक्त तोड़ने रिमूवल दस्ता लेकर अपर आयुक्त लता अग्रवाल रिमूवल अमले के साथ मौके पर पहुंची थी (indore corporation staff broke illegal building). इस दौरान रिमूवल कार्रवाई का क्षेत्रीय पार्षद भावना चौधरी एवं भवन निर्माता आदि लोगों ने रिमूवल की कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया, लेकिन अपर आयुक्त लता अग्रवाल मौके पर रिमूवल कार्रवाई रोकने को तैयार नहीं थी. लिहाजा रहवासियों ने मदद के लिए भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय को फोन किया. जिसके बाद विधायक मौके पर पहुंचे और निगम अमले को रहवासियों की मांग पर कार्रवाई से रोका ( akash vijayvargiya stop indore nigam action). इस बीच कार्यकर्ताओं ने काफी हंगामा किया. इसके बाद विधायक आकाश विजयवर्गीय द्वारा पूरे प्रकरण को देखने और मामले को समझने की शर्त पर 19 तारीख तक निगम की कार्रवाई रोकने की शर्त पर लता अग्रवाल एवं निगम की टीम को उल्टे पैर लौटना पड़ा. इस दौरान रहवासियों ने रिमूवल अमले की प्रभारी अग्रवाल के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की. हालांकि इसके बाद निर्धारित तिथि तक कार्रवाई रोकने की शर्त पर किसी तरह रिमूवल की कार्रवाई रुक सकी. इस दौरान अपर आयुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि संबंधित मकान पूरी तरह से अवैध है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST