क्रिसमस के लिए चर्चों में तैयारियां पूरी, इंदौर के चर्च में इस बार शामिल नहीं होंगे सांता क्लॉज - इंदौर क्रिसमस में सांता क्लॉज शामिल नहीं होंगे
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। 25 दिसंबर को क्रिसमस फेस्टिवल दुनिया भर में मनाया जाएगा. इस दिन प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया जाता है. क्रिसमस आने में बस कुछ दिन ही बचे हैं. शहर के सभी गिरजाघरों में क्रिसमस की तैयारियां अंतिम दौर में है. करीब 2 साल बाद इस बार बड़े स्तर पर क्रिसमस की तैयारियां की जा रही है (Indore Churches Christmas). इंदौर के चर्च में हो रही क्रिसमस की तैयारियों में इस बार सांता क्लॉज को डेकोरेशन में शामिल नहीं किया गया है. इसे लेकर इंदौर धर्मप्रांत के फादर बिशप चाको का कहना है कि, आमतौर पर क्रिसमस को लेकर लोगों में सांता क्लॉज के जन्मदिन या अन्य धारणा बन गई है, जबकि यह प्रभु यीशु के जन्मदिन का पर्व है(Indore christmas santa claus not included). लोगों को इससे जोड़ने के लिए इस बार संता क्लॉज को तैयारियों में शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने क्रिसमस की बधाई देते हुए सेलिब्रेशन की जानकारी साझा की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST