इंदौर में जेल से छूटे बंदी का शक्ति प्रदर्शन, सजा माफी के बाद जेल से लग्जरी कार में निकला, DG ने लिया संज्ञान
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। जिले के केंद्रीय जेल के जिस एरिया में जहां अफसरों तक की गाड़ियां जाना बैन है, वहां से हत्या के मामले में सजा काट चुके आरोपी का लग्जरी कार में जाते हुए वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो आरोपी ने खुद ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया है. वीडियो 15 अगस्त का बताया जा रहा है. इसमें आरोपी शैलू जायसवाल सेंट्रल जेल के प्रतिबंधित इलाके से कार में बैठकर बाहर निकलता दिख रहा है. बताया गया कि इंदौर के 22 कैदियों के साथ शैलू को स्वतंत्रता दिवस पर सजा माफ हुई थी, इसी के बाद उसकी रिहाई का ऐसा वीडियो बनाया गया था. उसके साथ में समर्थक भी हार फूल लिए खड़े दिखाई दे रहे हैं. उसके साथियों में भाजपा के पूर्व विधायक गोपी नेमा के घर पर हमला करने के मामले में आरोपी अश्विन सिरोलिया भी है. जेल के गेट से बाहर निकलते ही बड़ी संख्या में उसके साथी मौजूद दिखाई दे रहे हैं. इसको लेकर डीजी जेल प्रशासन ने संज्ञान लिया है.